मैनपुरी में भगवान महावीर द्वार का लोकार्पण हुआ
भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया

श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रयास से एवं श्रीमती रमारानी आनंदमोहन जैन चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अन्तर्गत करहल रोड पर उपवन श्री पार्श्वनाथ जिनालय के समीप माननीय डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी के सदस्य विधान परिषद की विधायक निधि से प्रदेश के द्वितीय भगवान महावीर द्वार का निर्माण किया गया जिसका लोकपर्ण कार्यक्रम के मुख्यतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी सदस्य विधान परिषद एवं जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी ने भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, नगर पालिका चेयरमैन घिरोर यतेंद्र जैन ने संयुक्त रूप से किया उससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
मंगलाचरण आरती जैन ,दीपाली जैन ने प्रस्तुत किया। समिति द्वारा सभी अतिथियों का तिलक ,माला,प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भगवान महावीर के “जीओ और जीने दो” के सिद्धांत को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी जीव को कष्ट न देना ही सच्ची अहिंसा है। मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली हूं पुण्यशाली मानता हूं कि मेरी विधायक निधि का इस पुनीत कार्य सदुपयोग हुआ मैं जैन समाज का भी धन्यवाद देता हूँ मुझे इस कार्य को कराने का दायित्व सौंपा। जगवीर किशोर जैन ने कहा कि इस द्वार का निर्माण कराकर मानवेंद्र प्रताप सिंह की भगवान महावीर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। यह द्वार आने-जाने वाले लोगों को अहिंसा की प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन कमल जैन ने किया । समिति के प्रदेश महामंत्री राजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,आलोक गुप्ता नगर निगम व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरू राठौर, अवधेश कुमार मैनपुरी जैन समाज के अध्यक्ष अनंतकुमार जैन ,अलीगढ़ से मुनेश जैन,मयंक जैन ,हेमंत जैन,सुनील जैन ,विनय जैन प्रकाश जैन,अवधेश कुमार , जॉली जैन,विमलकांत जैन,विजयकांत जैन, अजयकांत जैन,संजयकांत जैन एवं मैनपुरी समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।