अलीगढ़
आरोग्य भारती हरिगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एनपी सिंह के निर्देशन में एक आवश्यक बैठक आहुत की गई
HMPV वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी जनपद में चलाया जाएगा।

आरोग्य भारती हरिगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एनपी सिंह के निर्देशन में एक आवश्यक बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता आरोग्य भारती ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष एवं साईं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ अंकित गुप्ता ने की। इस अवसर पर आरोग्य भारती द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा, वर्तमान वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की योजनाओं पर विचार किया गया, बैठक में महासचिव डॉक्टर प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर एस के वार्ष्णेय पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़, उपाध्यक्ष श्री अटल कुमार वार्ष्णेय, सहसचिव डॉक्टर प्रेम दत्त तिवारी एवं सदस्य श्री सागर पांडे, नीरज सैनी, ब्रज प्रांत की समग्र किशोरी विकास प्रमुख डॉ सुनीता गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे, आरोग्य भारती द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान वर्ष में अतिशीघ्र शारीरिक,मानसिक, आध्यात्मिक एवं चरित्र विकास पर वृहद गोष्ठी का आयोजन कृष्णांजलि में किया जाएगा तथा जिला,महानगर एवं ब्रजप्रांत के पदाधिकारियों द्वारा आरोग्य वाटिका की स्थापना भी जनहित में की जाएगी । जिसमें कई प्रकार के जीवनदाई औषधियों के पौधे रोपित किए जाएंगे।