मा0 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत लोधा की बैठक संपन्न
3.50 करोड रूपये की धनराशि से विकास खण्ड में कराये जाएंगे विकास कार्य
अलीगढ़ मा0 ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड लोधा सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गयी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3.50 करोड रूपये की धनराशि से विकास खण्ड में कराये जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्याें यथा- सडक, नाली एवं मरम्मत कार्य पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से चर्चा कर अनुमोदन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी लोधा आदिल फैज द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2.70 करोड रूपये की धनराशि से कराये गये विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्याे के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा (शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि, लघु सिंचाई, पशुपालन एवं पंचायती राज) विभागीय योजनाओं के कियान्वयन एवं मानकों की जानकारी दी गयी। बैठक में मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, जिला पंचायंत सदस्य समेत समस्त प्रधान वसभी क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।