हाथरस

बिजली की करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत, पशु स्वामी ने थाने में दी शिकायत

पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटनास्थल पर जांच की

हाथरस।शहर के गाँव नगला अलगर्जी में शुक्रवार को प्रात: एक मजदूर की पैलोंन भैंस बिजली का करट लगने से मर गई। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटनास्थल पर जांच की। भैंस स्वामी रिषी ने थाने में शिकायत दे दी है। जानकारी अनुसार मजदूर रिषि पुत्र अशोक जब अपनी भैंस को लेकर साकी कराने के लिए जा रहे थे, रास्ते में भैंस विदक गई और हाथों से छूटकर भाग गई। वंहा पर 11 हजार की लाइन जाल टूटा पडा था और जिसमें करंट आ रहा था, भैंस का पैर उस करंट का तार पर पड गया

जिसने उक्त भैंस को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो कुत्ते भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। भैंस के स्वामी ने सीधे-सीधे विभाग को दोषी ठहराते हुए इन्द्र कमल धाम कालोनी मंडी समिति रोड़ मार्ग पर आक्रोशित होकर मुआवजा देने की माग उठाई। भैंस की कीमत लगभग सवा लाख रुपये बताई जा रही है। भैंस पालक ने थाने में शिकायत दे दी है और वंही पशु डाक्टर ने भैंस का पोस्ट मार्टम करने की कार्यवाही की है। अशोक कुमार, भीकम सिंह, अखिलेश, श्याम वीर, आकाश, आशीष कुमार, राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि गाव के मंडी समिति रोड पर बिजली की जर्जर हालात बनी हुई है तथा गाव में अनेकों जगह तारे काफी नीचे लटके होने से आए दिन हादसा होने का भय बना रहता है लेकिन बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!