कासगंज जिले में एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें एक सर्राफा व्यापारी की महज 16 सेकेंड में मौत हो गई.
. अभिषेक माहेश्वरी (43), जो कि बिलराम गेट स्थित सर्राफा दुकान के मालिक थे, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी जान चली गई.

कासगंज जिले में एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें एक सर्राफा व्यापारी की महज 16 सेकेंड में मौत हो गई. अभिषेक माहेश्वरी (43), जो कि बिलराम गेट स्थित सर्राफा दुकान के मालिक थे, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी जान चली गई. इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.9 जनवरी की सुबह, अभिषेक माहेश्वरी अपने दुकान पर बैठे हुए थे और ग्राहकों के साथ सामान्य बातचीत कर रहे थे. इस बीच अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ, और उन्होंने अपनी कुर्सी से थोड़ा इधर-उधर होकर अपना हाथ सीने पर रखा. इसके बाद वो काउंटर पर सिर झुकाकर बेसुध हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि मात्र 16 सेकेंड के भीतर उनकी मौत हो गईबिलराम गेट स्थित सर्राफा दुकान के मालिक अभिषेक शर्मा की मौत 9 जनवरी को हुई।
जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है।दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अभिषेक शर्मा अपनी दुकान पर ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहे थे।कुर्सी से थोड़ा इधर-उधर होते हैं। सीने पर हाथ रखते हैं और फिर काउंटर पर ही सिर रखकर बेसुध हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि अटैक आने के मात्र 16 सेकेंड के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई।लोगों ने बचाने का किया प्रयास।घटना के समय दुकान पर मौजूद लोगों ने अभिषेक को बचाने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की और हाथ-पैर की मालिश भी की। उन्हें तत्काल अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिषेक माहेश्वरी की पत्नी का नाम गरिमा माहेश्वरी है। दो बच्चे हैं। एक बेटा निकुंज महेश्वरी उम्र 18 वर्ष और बेटी भव्या माहेश्वरी उम्र 13 वर्ष। इस असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और पूरी कासगंज की सर्राफा मार्केट में शोक की लहर दौड़ा दी है. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि हम कितनी भी तंदुरुस्ती की स्थिति में हो, हमारे जीवन में अचानक कुछ भी हो सकता है.