उत्तरप्रदेश

जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा बनाई गई रील से जेल प्रशासन अब सवालों के घेरे में

जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाबजूद जेल के अंदर से रील सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा

 बुलंदशहर  जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा बनाई गई रील से जेल प्रशासन अब सवालों के घेरे में आ गया है कि आखिर जेल के अंदर कड़े इंतजाम होने के बाबजूद मोबाईल अंदर कैसे पहुँचा? वही रील वायरल कर कैदी जेल के अंदर अपने रुतबे से जेल के सिस्टम को बौना साबित कर रहे है. जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाबजूद जेल के अंदर से रील सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर जेल के अंदर कैदी द्वारा वायरल की गई रील के मामले को तूल पकड़ता देख आनन फानन में जेल अधीक्षक की तहरीर पर कोतवाली सिकंदराबाद में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जेल के अंदर रील बनाने वाला कैदी कादिर बढ्ढा है. कादिर मेरठ के गाँव बढ्ढा का निवासी है. मेरठ में एलएलबी छात्र की हत्या का आरोपी है.जब कादिर बुलंदशहर जिला जेल में बंद था. कादिर से जेल में मुलाकात करने आये किसी व्यक्ति द्वारा ये रील बनाने की बात बतायई जा रही है. आपको बता दे कि कादिर बीती 9 जनवरी को बुलंदशहर जेल से जमानत पर छूटकर बहार आया है. वही मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमे एक अपराधी जो मेरठ का रहने वाला है, जिला कारागार बुलंदशहर में निरुद्ध है.इस व्यक्ति से मिलने के दौरान अनाधिकृत रूप से एक रील बनाई गई. इस संबंध में जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिकंदराबाद थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. इसके अतिरिक्त जिला कारागार में मिलने के दौरान चेकिंग के संबंध में और अधिक कड़े उपाय करने के संबंध में जेल अधीक्षक से पत्राचार किया गया है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!