अलीगढ़

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में सडक सुरक्षा जागरूता अभियान के अन्तर्गत उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप पज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ्भ किया

अलीगढ़ नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वाधान में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में सडक सुरक्षा जागरूता अभियान के अन्तर्गत युवाओं का उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयशंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी यातायात एवं विशिष्ठ अतिथि डा0 बृजेश कुमार प्राचार्य व डा0 राजीव कुमार प्रोफेसर व विजयपाल सिंह यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप पज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ्भ किया गयाजिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर स्वागत किया।

डा0 अक्षय कुमार एनएसएस अधिकारी जी ने मंच का संचालन किया व सड़क सुरक्षा नियमों से भी अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी यातायात जयशंकर मिश्रा ने युवाओं को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सड़कंे अच्छी बनने के बावजूद भी नियमों का पालन न करने की बजह से सड़क हादसे नियमित तौर पर होते हैैं। डा0 बृजेश कुमार प्राचार्य ने कहा कि युवाओं को आते जाते सड़क सुरक्षा के नियमों पालन अवश्य करें। विजयपाल सिंह यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के पंच तत्व नियमों से युवाओं को अवगत कराया व बताया कि हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। प्रोफेसर डा0 राजीव कुमार ने भी युवाओं सड़क सुरक्षा के नियमों पालन करने लिए प्रेरित किया।इसी क्रम में सभी अतिथियों के द्वारा पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। ततपश्चात सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट व कैंप की ड्रेस मेंएनएसएस अधिकारी अक्षय कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के महीपाल सिंह लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, डा0 प्रतीक्षा रघुवंशी व धनंजय उपाध्याय, प्रिंस प्रताप सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!