कासगंज

बिजली के तारों के करंट ने ले ली एक महिला की जान।

करंट की शिकार महिला नारायनी देवी जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी गयी

कासगंज। ढोलन थाना क्षेत्र के किनावा गांव में शुक्रवार की सुबह शौच को गई महिला खेत में लगी विद्युत तारों की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौत हो गई। महिला के बचाव में आए युवक भी करंट के झटके का शिकार हो गए।करंट की शिकार महिला नारायनी देवी जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी गयी । बताया गया कि सुबह करीब 6 बजे महिला रोज की तरह शौच के लिए खेत पर गई थी। महिला के परिजनों ने खेत स्वामी के द्वारा लगाए गए विद्युत तारों के मामले को लेकर आक्रोश जाहिर किया एवं ढोलना पुलिस को खेत स्वामी के खिलाफ तहरीर दी। गांव के ही विजय पाल के खेत के सहारे शौच करने बैठी तभी विजय पाल के खेत में लगे बिजली के तार से महिला को करंट लग गया। महिला करंट लगते ही काफी तेज चिल्लाई और मौके पर ही मौत हो गई। गांव के ही कुछ लोग महिला की आवाज सुनकर बचाने के लिए दौड़े। उन्हें करंट का आभास नहीं था। युवकों को भी करंट का झटका लगा। जब तक लोग पहुंचे तबतक महिला की मौत हो चुकी थी ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!