कासगंज

कासगंज से किसरौली मार्ग के अब सुधरेंगे हालत

सड़क के निर्माण की कमान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंप दी गई

कासगंज से फरीदपुर नरौली मार्ग पचलाना रोड का इतना बुरा हाल है की आम जनमानस का निकलना दुश्वार हो गया है बात करें तो किसरोली तक तो भयाभय स्थित है किसरोली की ओर जाने वाले जर्जर मार्ग के लंबे अरसों के बाद इस रोड से गुजरने वाली जनता को खुशियां मिलने वाली हैं किसरोली की ओर जाने वाली सड़क 8 साल से टूटी-फूटी हालत में थी गिट्टियां उखाड़ने से सड़क में जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे भी हो गए है इन गढ़ों में फंसकर वहान पलट जाते हैं

लगभग 15 से 16 गांव के किसान अनाज को बेचने के लिए मंडी आते जाते हैं बारिश के दिनों में नगला बैनी फरीदपुर नरौली के पास गहरे गढ़ों में पानी भर जाता है सड़क ना दिखने के कारण वाहन पलट जाते हैं जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या को लेकर समाधान की मांग उठाई इसके बाद इस सड़क के निर्माण की कमान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंप दी गई है जो इसका निर्माण कराएगी सड़क बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी

 

 

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!