राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन
संयुक्त निदेशक ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अलीगढ़ : अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 रोजश कटियार के दिशा निर्देशन में पी.सी.पी.एन.डी.टी. कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संयुक्त निदेशक कार्यालय के सभागार में ”म्उचवूमतपदह ळपतसे वित ं ठतपहीज थ्नजनतमश् लिंग संवेदीकरण गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 मोहन झा, एसीएमओ अलीगढ़ डा0 दिनेश खत्री,मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी डा0 देवेन्द्र कुमार वार्ष्णेय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यशाला में संयुक्त निदेशक डा0 मोहन झा द्वारा विभाग में तैनात समस्त महिला चिकित्सकों, ए.एन.एम एवं आशाओं को बेटियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास के लिए प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यकमों से अवगत कराते हुए इनके प्रफुल्लित होने में अपना पूर्ण सहयोग देने तथा अवैध रूप से लिंग जाँच करने/करवाने वाले व्यक्तियों की सूचना से अवगत कराने और उक्त के लिए शासन द्वारा ईनाम बतौर निर्धारित धनराशि से अवगत कराया गया।
एसीएमओ डा0 दिनेश खत्री द्वारा प्रदेश के सेेक्स रेशियों में सुधारात्मक कदम के लिए गाँव एवं कस्बो में जन्मी बेटियों के बर्थ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ए.एन.एम एवं आशाओं को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य अधिकारियो एवं प्रतिभागियो द्वारा अपने-अपने विचारों, अनुभवों एवं कविताओं के माध्यम से बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया। गोष्ठी के समापन के उपरान्त संयुक्त निदेशक द्वारा अपर निदेशक कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रैली निकाली गई।रैली के समापन के दौरान संयुक्त निदेशक ने समाज में कन्याओं के प्रति सभी को अपनी विचारधारा को बदलने, पुत्र एवं पुत्री दोनों को समान अधिकार देने के साथ ही कन्या भ्रूणहत्या जैसे जघन्य अभिशाप को जड़ से मिटाये जाने का संदेश देते हुए रैली का समापन किया गया।