डॉ. लेखराज सिंह बाल विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
नगर पंचायत मडराक स्थित डॉ. लेखराज सिंह बाल विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ
मडराक। नगर पंचायत मडराक स्थित डॉ. लेखराज सिंह बाल विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर सज्जन पाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत मडराक के अध्यक्ष माननीय राजकुमार दिवाकर, कंकाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा (सासनी) और मडराक मंडल महामंत्री अनिल तोमर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती मां भारती और श्री राम को माल्यार्पण कर हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ विशेष अतिथि के रूप में महर्षि भाग के बौद्धिक प्रमुख वीरेंद्र नगर, श्री दाऊजी नगर के शारीरिक प्रमुख सीताराम, ग्राम विकास कौशलेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश पाठक, मंडल मंत्री सत्यदेव शर्मा, प्रमोद कुमार, सतीश कुशवाहा उर्फ बोसा, जय सिंह नाथावत, वेदराम सिंह, नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, विनीश तोमर, और सोम प्रकाश सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के समापन पर आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय समिति की ओर से प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र और सह प्रधानाचार्य यशपाल सिंह कुशवाहा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।