अलीगढ़ के डीएम संजीव रंजन ने 76वें गणतंत्र दिवस पर कलैक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर संविधान की शपथ दिलाई
डीएम ने जय स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

अलीगढ़ के डीएम संजीव रंजन ने 76वें गणतंत्र दिवस पर कलैक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर संविधान की शपथ दिलाई। डीएम ने जय स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। डीएम संजीव रंजन व एडीएम वित्त मीनू राणा ने आम एवं अमरूद का पौधा रोपण किया।डीएम संजीव रंजन ने कहा कि आजादी के बाद देश के सामने बहुत सी चुनौतियां और समस्याएं थीं, जिनमें सबसे बड़ी चुनौती देश के विकास की थी। आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ऊपर जब देश के विकास का दायित्व आया तो उन्होंने विश्व भर के संविधान का मंथन कर उनमें से अच्छी-अच्छी बातों को अपने संविधान में शामिल किया। हमारा संविधान कोई किताब नहीं बल्कि एक ग्रंथ है, जिसमें जनभावनाओं को मूर्त रूप दिया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एडीएम पंकज कुमार, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर, एसीएम सुधीर कुमार सौनी, संजय मिश्रा, मोहम्मद अमान, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।