कासगंज

महाविद्यालय की परीक्षा में नकल के लिए अवैध वसूली का आरोप

पीड़ित छात्र ने जिलाधिकारी कासगंज को प्रार्थना पत्र देकर मामले की गंभीरता से अवगत कराने के साथ चिकित्सीय परीक्षण हेतु अनुरोध किया

कासगंज में विष्णु भगवान महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र ने परीक्षा केंद्र सुखदेवी महाविद्यालय पहाड़पुर माफी पर परीक्षा में नकल कराने हेतु अवैध वसूली का आरोप लगाया है। आरोप है कि नकल के लिए पैसे न देने पर छात्र के साथ सोमवार 27 जनवरी को सुबह करीब 10.30 बजे मारपीट भी की गई है। पीड़ित छात्र ने जिलाधिकारी कासगंज को प्रार्थना पत्र देकर मामले की गंभीरता से अवगत कराने के साथ चिकित्सीय परीक्षण हेतु अनुरोध किया है। छात्र ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान नकल के लिए रकम मांगी गई। रकम न देने पर उसके साथ मारपीट कर जेब में रखे 800 रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी भी दी गई। साथ ही परीक्षा में छात्र की ओएमआर शीट को गलत भर दिए जाने की भी धमकी मिली है। घबराकर छात्र ने सहायता हेतु डायल 112 को सूचना देकर सहायता हेतु बुलाया। मारपीट करने वालों के नाम की जानकारी छात्र को बाद में हो गई है।

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!