अलीगढ़

कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में विद्यार्थियों को टेलीस्कोप से आकाश में ग्रहों को दिखाया गया

विद्यार्थी रोमांचित हुए और आकाश के नजारे को मोबाइल में कैद किया।

कासगंज, । जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में विद्यार्थियों को टेलीस्कोप से आकाश में ग्रहों को दिखाया गया। जिसे देख विद्यार्थी रोमांचित हुए और आकाश के नजारे को मोबाइल में कैद किया। विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंचाने के लिए एआरटीओ मिश्र द्वारा बस की व्यवस्था की गई थी। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब एवं जनपदीय नवाचार समिति सचिव डॉ. जयंत गुप्ता ने बताया प्रगति विज्ञान संस्थान के निदेशक विज्ञान गुरु डॉ. दीपक शर्मा मेरठ और उनकी टीम द्वारा तीन टेलिस्कोप की सहायता से विद्यार्थियों को छह ग्रहों का अवलोकन कराया गया।

दीपक शर्मा पृथ्वी से सूरज की दूरी मापने वाले एवं विश्व का पहला रियलिटी शो विज्ञान घर का निर्माण करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति हैं। एनआर पब्लिक स्कूल, श्री गणेश इंटर कॉलेज, एसजेएस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, एमडी पब्लिक एकेडमी, जेपी पब्लिक एकेडमी और सेठ एमआर जयपुरिया के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप से आकाश में ग्रहों की स्थिति को देखा गया और खगोल परिस्थितियों को जाना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी अनेगसिंह, उप जिलाधिकारी कोमल पवार, उप जिलाधिकारी विनोद जोशी, प्रधानाचार्य एचपी एन दुबे, रोहिणी गोले, कृष्ण पाल सिंह यादव, मोह प्रकाश आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!