
जनपद कासगंज सोरोंजी। मौनी अमावस्या के महास्नान पर्व पर बुधवार को हरि की पौड़ी, लहरा घाट, कादरगंज व कछला गंगाघाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का यह स्नान पौराणिक दृष्टि से काफी पुण्यदाई स्नान पर्व के रूप में प्राचीन काल से मान्य है। स्नानपर्वों को लेकर प्रशासन व पुलिस के द्वारा व्यवस्थाएं निर्धारित की गई हैं। पुलिसबल तैनात किया गया है। किसी तरह की दिक्कतें श्रद्धालुओं को न हों। मंगलवार शाम से ही पुलिस प्रशासन स्नानपर्व को लेकर सक्रिय नजर आया। मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। राजस्थान, मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन शाम को पहुंचना शुरू हो गए। इन श्रद्धालुओं ने तीर्थपुरोहितों के आवासों व धर्मशालाओं में विश्राम किया।