अलीगढ़

नवागत मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह जी से श्री दिगम्बर जैन महासमिति के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट

जैन समाज भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण महोत्सव वर्ष पूरे हर्षोउल्लास के साथ विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश मे मना रहा

श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन के नेतृत्व मे जैन समाज का प्रतिनिधि मण्डल ने नवागत मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह जी से उनके कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। वहां पर प्रतिनिधि मण्डल ने मंडलायुक्त का माला ,अंग वस्त्र ,बुके भेंट कर अभिनंदन किया। राजीव जैन ने मंडलायुक्त महोदय को बताया कि सकल जैन समाज भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण महोत्सव वर्ष पूरे हर्षोउल्लास के साथ विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश मे मना रहा है। इसी श्रंखला में अलीगढ़ में भी जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भोजन वितरण , चिकित्सा शिविर , अनाथालय मे आवश्यक सामग्री का वितरण आदि अन्य कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जा रहे है ।जिसमें मंडलायुक्त महोदय द्वारा विश्वास दिलाया गया कि कार्यक्रमों में प्रशासन स्तर पर जो भी सहयोग अपेक्षित होगा उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर प्रांतीय संयोजक मुनेश जैन , मीडिया प्रभारी मयंक जैन , मण्डल अध्यक्ष नीरज जैन उपस्थित रहे।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!