जैन समाज के बड़ौत हादसे पर अलीगढ़ में शोक सभा में जताया शोक
श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच टूट गया

अलीगढ़ श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच टूट गया। इससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक लोग घायल हुए हैं। निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, इसके लिए यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से इसकी सीढ़ियां टूट गई। जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई। सकल जैन समाज अलीगढ़ द्वारा बुधवार को 29 जनवरी 2025 को खिरनी गेट स्थित पार्श्व भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा वीर प्रभु से प्रार्थना की कि मृत आत्माओं को सद्गति प्राप्त हो तथा परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें जो लोग घायल हुए हैं वह शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पीके जैन श्री दिगंबर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री श्री राजीव जैन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन मंत्री विजय जैन श्री कैलाश जैन मनोज जैन विनय जैन अतुल जैन एसबीआई,ज्ञानेंद्र कुमार जैन,प्रदीप जैन,सुरजीत जैन सत्येंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।