अलीगढ़

अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन 2 फरवरी को

अलीगढ़ नुमाइश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के 150 जवान

अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2 फरवरी से 28 फरवरी तक लगेगी। यहां पर शहर की जनता 28 फरवरी तक नुमाइश में मनोरंजन के लुप्त उठा सकेगी नुमाइश का उद्घाटन गन्ना विकास एवं चीनी मिलें के कैबिनेट मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 2 फरवरी को करेंगे। नुमाइश ग्राउंड में तैयारियां जोरों से चल रही हैं।अलीगढ़ नुमाइश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के 150 जवान अलीगढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन 2 फरवरी से होगा। कल जिला प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास एवं चीनी मिलें कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी नुमाइश का अपराह्न 1 बजे उद्धाटन करेंगे। उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह बतौर अति विशिष्ट अतिथि रहेंगे। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम नुमाइश परिसर स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में होगा। अलीगढ़ कमिश्नर संगीता सिंह अध्यक्षता करेंगी।नुमाइश के उद्घाटन समारोह में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद अनूप प्रधान, बरौली विधायक जयवीर सिंह, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रवेंद्रपाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, खैर विधायक सुरेंद्र सिंह दिलेर, महापौर प्रशांत सिंघल, एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी आकाश अग्रवाल, नेशनल को इंचार्ज प्रोग्राम एंड मीटिंग भाजपा आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी वीसी प्रो एनबी सिंह, एएमयू वीसी प्रो नईमा खातून, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीए वीसी अपूर्वा दुबे, नगर आयुक्त विनोद कुमार, अपर आयुक्त अरूण कुमार, अपर आयुक्त वीके सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!