ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कार्यक्रम हुआ संपन्न
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एवं एटा महोत्सव 2025 के पंडाल आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया

राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एवं एटा महोत्सव 2025 के पंडाल आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर उपाध्याय ने कीकार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी जी रहे । कार्यक्रम की विशिष्ट स्थिति जिला अपर सूचना अधिकारी कमल सिंह एवं वीरांगना अवंती बाई राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रजनी पटेल रही ।कार्यक्रम का संचालन ग्रामीणपत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पी.एस.राजपूत के द्वारा किया गया ।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन केजिलाध्यक्ष पी.एस. राजपूत के द्वारा सामाजिक कार्य करने वाले अरविंद चौहान , जुगेंद्र राठौर , राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय आदि को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश उपाध्यक्ष , अलीगढ़ एवं आगरा जनपद के जिलाध्यक्ष एवं पूरी जिला कमेटी उपस्थित रही । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी.एस. राजपूत ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य संगठित होकर पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करना एवं निर्भीक पत्रकारिता को प्रोत्साहन देना है । पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संगठन लगातार गंभीर है और उन्हें हल करने का हर संभव प्रयास किया जाता है ।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा जनपद में कोने कोने से आए हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोग्रेसिव जर्नलिस्टस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों के बीच में कुछ भेड़िया भी घुस चुके हैं , इन भेड़ियों से सावधान रहने की आवश्यकता है , ऐसे लोग पत्रकारिता का लाभ लेकर अपने गलत स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए लगातार प्रयासशील हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकम जिला अध्यक्ष पी.एस. राजपूत की बहुत ही क्रियाशील होकर पत्रकारिता कर रहे हैं एवं आज के सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं ।कार्यक्रम में भारीसंख्या में जनपद के पत्रकार उपस्थित रहे ।