कासगंज

 कासगंज पटियाली कस्बा में एक बालक की छत से गिर कर मौत

तभी बंदरों के झुंड ने 10 वर्षीय पुत्र आकिब पर हमला कर दिया

 कासगंज: कस्बा पटियाली के मोहल्ला नत्थू नगर मिश्राना के रहने वाले शाकिर मंसूरी का 10 वर्षीय पुत्र आकिब दोपहर छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक से कुछ बंदर आकिब की ओर दौड़े, आकिब घबरा गया और घबराहट में छत से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। छत से नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें गईं।उसकी चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उसे घायल अवस्था में परिजन आननफानन में स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। इसी दौरान जब आकिब को परिजन अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी उसने कासगंज के निकट पहुंचने पर दम तोड़ दिया। आकिब की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!