Uncategorized
प्रयागराज कुंभ से कासगंज लौटा 49 बसों का समूह
कुंभ मेले में चले जाने से यात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा
कासगंज।डिपो से प्रयागराज कुंभ मेले में लगाई गई 49 बसें बृहस्पतिवार को कासगंज डिपो लौट आईं। बसों की कमी होने से परेशानी झेल रहे यात्रियों को अब यात्रा में सहूलियत होगी। शासन के निर्देश पर डिपो से प्रयागराज कुंभ के लिए निगम की 48 बसें भेजी गई। इन बसों के कुंभ मेले में चले जाने से यात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। इस समय सादी विवाह का सीजन होने से यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ी हुई है। बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को बस स्टैंड पर बसों के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। हालांकि कुंभ से लौटी 48 बसों को संचालन भी भिन्न भिन्न मार्गों पर कर दिया गया। इससे यात्रियों को राहत मिल गयी।