अलीगढ़

जिला अलीगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह टिल्लू महामंत्री पद पर आलोक गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर शिव शंकर शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन

नामांकन करने जाते समय समर्थकों का दिखा हुज्जूम

जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन (रजि.) के चुनाव में अध्यक्ष पद शैलेन्द्र सिंह टिल्लू, महामंत्री पद आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद शिव शंकर शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया
अध्यक्ष पद प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने बताया कि फफाला दवा बाज़ार में सी एम मॉल से नामांकन करने के लिए अपने दवा व्यापारियों के साथ फाफाला, दवा बाजार,रेलवे रोड,पत्थर बज़र होते हुए जुलूस के रूप में चुनाव कार्यलय गुंजन मेडिकल एजेंसी फफाला में नामांकन मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश गुप्ता व सहायक चुनाव अधिकारी डॉ सुनील कुमार वाष्णेय के समक्ष दाखिल किया

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!