
कासगंज के सिढ़पुरा। क्षेत्र के गांव धन सिंहपुर में एक मासूम बालक की इंजन ट्रॉली की चपेट में आकर मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। क्रिश पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र अभिषेक पुत्र रामफूल यादव निवासी धनसिंह पुर छुट्टी के बाद स्कूल से घर गया था। उसके पिता खेत पर गए थे तो बालक स्कूल बैग रखकर पिता रामफूल से मिलने खेत पर चला गया। पिता खेत पर काम कर रहे थे। तभी गुलफाम के खेत पर इंजन ट्रॉली चल रही थी। अभिषेक पानी पीने के लिए ट्रॉली के नजदीक पहुंचा तभी उसका पैर फिसल गया और वह इंजन ट्रॉली के पटे की चपेट में आ गया। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने अभिषेक को पटे से निकाला। उसे सिढ़पुरा चिकित्सालय ले गए। वहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। अभिषेक की मौत से परिवार में मातम छा गया। वहीं, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।