अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में बनी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में बनी रहती है. एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई. इसके बाद हिंदू संगठन एक्टिव हो गए. हिंदू संगठनों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी.हिंदू संगठनों का साफ कहना है कि हिंदू आस्थाओं से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे. फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल सोशल मीडिया पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी की खबर फैली, जिसके बाद ये पूरा हंगामा हो गया. दरअसल एक नोटिस वायरल हुआ, जिसमें इसको लेकर जिक्र था.नोटिस वायरल होने और हंगामा होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का प्रशासन अलर्ट हो गया. फिर सामने आया कि ये पूरा हंगामा शाब्दिक गलती की वजह से हुआ था. इसके बाद नोटिस को संशोधित कर दिया गया.अब हिंदू संगठनों का कहना है कि जिस किसी ने भी नोटिस जारी करते हुए ये गलती की है, उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.भाजयुमो महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बीफ परोसने का मामला संज्ञान में आया है. देश में शांति सद्भाव बिगाड़ने की बार- बार कोशिश की जा रही है. आज दिल्ली सहित कई प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में कई लोग चाहते हैं कि हिंदू आस्था से खिलवाड़ करते हुए कैसे भी शांति व्यवस्था बिगाड़ी जाए. लेकिन हम लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं.वाइस चांसलर इस विषय पर स्पष्टीकरण जारी करें. साथ ही यह भी जानकारी दें कि ऐसा करने वालों पर वह क्या कार्रवाई करेंगे. माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसे अराजक तत्व, जो प्रदेश में अशांति फैलाना चाहते हैं, उन पर मुकदमा कर जेल भेजने की कार्यवाई करें.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!