अलीगढ़

अलीगढ़। 9 फरवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे इंद्रमणि प्लाईवुड एंड हार्डवेयर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया

समारोह का शुभारंभ जगवीर किशोर जैन के द्वारा फीता काटने एवं प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटने के साथ नारियल फोड़कर किया गया,

अलीगढ़। 9 फरवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे इंद्रमणि प्लाईवुड एंड हार्डवेयर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इंद्रमणि प्लाईवुड एंड हार्डवेयर प्रतिष्ठान संजय कुमार जैन व इं. यश मणि जैन द्वारा स्थापित किया गया है, जिसमें सभी तरह की प्लाई, दरवाज़े, बोर्ड, एवं हार्डवेयर का सभी सामान उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जगवीर किशोर जैन, उद्घाटनकर्ता के रूप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी, व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पंकज धीरज, राजीव जैन, राज सक्सेना, कृष्ण गुप्ता, घनश्याम जैन, पावनी इंटरप्राइसेज से जगमोहन शर्मा, एड. योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे। पूर्व विधायक जगवीर किशोर जैन ने इं यश मणि जैन को आशीर्वाद देते हुए, पद्मश्री रविन्द्र जैन के पिताजी वैद्य पं इंद्रमणि जैन को याद किया, और प्रतिष्ठान ऊंचाइयां छुए, ऐसा आशीष दिया। इंद्रमणि प्लाईवुड एवं हार्डवेयर के संस्थापक संजय कुमार जैन और इं यश मणि जैन ने अपने प्रतिष्ठान के बारे में बताते हुए कहा कि, हम अपने प्रोडक्ट को चुन कर लाएं हैं व ग्राहकों को सही दाम में अच्छा सामान देना हमारा उद्वेश्य है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सतीश माहेश्वरी ने प्रतिष्ठान की प्रशंसा करते हुए सबको बताया कि, सबसे आवश्यक होता है, आप ग्राहकों को क्या दे रहें, और उसमें इंद्रमणि प्लाईवुड एंड हार्डवेयर अपने आप में ही एक भरोसेमंद ब्रांड है। इंद्रमणि प्लाईवुड एंड हार्डवेयर परिवार से युवराज मणि जैन, डॉ विशाल जैन, जिनविजय जैन, आराध्य मणि जैन, मीनू जैन, काजल धीरज, तुलसी गुप्ता, अनुष्का जैन, युक्ति, केतन, अनुज, मयंक, देवांश मौजूद रहे। इंद्रमणि प्लाईवुड एंड हार्डवेयर नेहरू जी मार्केट,इंडियन पेट्रोल पंप के सामने व ओमेक्स हॉस्पिटल के बराबर, आगरा रोड पर स्थित है। समारोह का शुभारंभ जगवीर किशोर जैन के द्वारा फीता काटने एवं प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटने के साथ नारियल फोड़कर किया गया, सभी मुख्य अतिथियों ने आयोजन कर्ता इं. यश मणि जैन को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए, आशीर्वाद दिया तथा प्रतिष्ठान की सफलता की कामना की।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!