कासगंज

महाकुंभ के श्रद्धालुओं को प्रयागराज के झूसी स्टेशन तक पहुंचाने के लिए काठगोदाम और कासगंज से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें सोमवार को मैलानी से होकर गुजरेंगी

यह स्पेशल ट्रेनों का चौथा फेरा होगा। अंतिम फेरा 25 फरवरी को होगा

महाकुंभ के श्रद्धालुओं को प्रयागराज के झूसी स्टेशन तक पहुंचाने के लिए काठगोदाम और कासगंज से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें सोमवार को मैलानी से होकर गुजरेंगी। यह स्पेशल ट्रेनों का चौथा फेरा होगा। अंतिम फेरा 25 फरवरी को होगा।
रेलवे ने महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 05312 काठगोदाम-झूसी और 05314 कासगंज-झूसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के मैलानी से होकर पांच फेरे चलाने की घोषणा की थी।अब चौथा फेरा लेकर काठगोदाम-झूसी स्पेशल दस फरवरी को रात सवा आठ बजे मैलानी से झूसी के लिए रवाना होगी। जबकि कासगंज-झूसी स्पेशल 11 फरवरी की रात 01 बजकर 55 मिनट पर मैलानी से झूसी के लिए रवाना होगी।

 

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!