अलीगढ़

अलीगढ़ में कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाने से हंगामा हुआ

स्थानीय लोग ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

अलीगढ़ जिले में प्रशासन ने पुराने कब्रिस्तान पर बनी कच्ची कब्रों पर बुलडोजर चलवाकर कब्रों को जमींदोज करा दिया है। कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाए जाने से स्थानीय लोग भड़क गए और हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया अलीगढ़ जिले में प्रशासन ने पुराने कब्रिस्तान पर बनी कच्ची कब्रों पर बुलडोजर चलवाकर कब्रों को जमीनोदोज करा दिया।ग्राम सभा की जमीन पर कब्रिस्तान बना है स्थानीय लोगों द्वारा हंगामे किए जाने की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।  इस बात की थाने में लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग करी है। अलीगढ़ के कस्बा गंगीरी के गांव शादीपुर के पास बने एक पुराने कब्रिस्तान में प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने से स्थानीय लोग भड़क गए।  आरोप है कि ग्राम प्रधान,सचिव और लेखपाल ने कूड़ा से कंचन केंद्र बनाने के लिए कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलवा दिया और कच्ची कब्रों को नष्ट करा दिया। स्थानीय आरिफ खां व महबूब खां ने बताया कि शादीपुर गांव के पास ही काफी पुराना कब्रिस्तान बना है, यहां पर कच्ची कब्रें बनी हुई है। ग्राम प्रधान और लेखपाल ने कब्रिस्तान की जमीन की जांच कराई तो पता चला कि कब्रिस्तान की जमीन ग्राम सभा की सरकारी जमीन है।  कब्रिस्तान की यह जमीन सरकारी दस्तावेजों में ग्राम समाज की खलिहान की जमीन के रूप में दर्ज है। इसलिए इसको खाली करा कर यहां पर कचरा से कंचन केंद्र बनाने की तैयारी हुई। इसके बाद रात को जेसीबी चलवा कर जमीन को समतल करा दिया गया।वही लेखपाल अतेंद्रपाल सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले ग्राम प्रधान ने तीन जगह ग्राम सभा की जमीन बता कर पैमाइश कराई थी। इसमें पता चला कि कब्रिस्तान की जमीन खलिहान की है। एसओ सुमित गोस्वामी ने बताया कि जमीन तो खलिहान की बताई जा रही है, लेकिन कब्रिस्तान बना रहेगा। वहां बनी कोई कब्र नहीं हटाई जा रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान,लेखपाल और सचिव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे।  इसमें कब्रिस्तान की जमीन पर बनी कब्रें तोड़े जाने के विरोध में ग्राम प्रधान, लेखपाल व सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में आरिफ खां, महबूब खां, आसिफ खां, सगीर खां, पप्पन खां, रानी बेगम, बानो बेगम, नगीना बेगम, समीना बेगम सहित काफी लोग मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!