जैन संत आचार्य विद्यासागर का प्रथम समाधि दिवस श्रद्धा और सेवा भाव से मनाया
अलीगढ़ में भी जैन मिलन वर्द्धमान,अलीगढ़ नगर के तत्वावधान में सासनी गेट स्थित गौ शाला में गौ सेवा कार्य एवं आगरा रोड पर खीर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

जैन समाज के सबसे उच्च संत संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर की महामुनिराज के प्रथम समाधि दिवस पूरे देश में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यों के साथ मनाया गया ।इसी श्रृंखला में अलीगढ़ में भी जैन मिलन वर्द्धमान,अलीगढ़ नगर के तत्वावधान में सासनी गेट स्थित गौ शाला में गौ सेवा कार्य एवं आगरा रोड पर खीर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष मोहित जैन एवं मंत्री मयंक जैन ने बताया कि आचार्य श्री गौ सेवा कार्य के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। समिति के संरक्षक राजीव जैन ,मुकेश जैन राजेंद्र मेटल वर्क्स ने बताया कि आचार्य श्री अत्यंत प्रभावशाली दिगंबर जैन साधु थे,
जिन्हें शिक्षा और धार्मिक पुनरुत्थान में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने नियमों का पालन करते हुए बहुत ही कठोर तपस्वी जीवन व्यतीत किया। हमेशा नंगे पैर पूरे देश की पद यात्रा की। जैन समाज माननीय अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार का भी आभार व्यक्त करती है जिन्होंने अपने कर कमलों से जैन संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति में आचार्य विद्यासागर महाराज की तस्वीर वाला 100 रूपये का सिक्का जारी किया ,108 पदचिन्हों का विमोचन और 5 रुपए का डाक टिकट जारी किया । इस मौके पर पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन प्रशांत जैन ,नितिन जैन ,कुणाल जैन ,नवनीत जैन,पवन जैन ,दीपेंद्र जैन,सागर जैन , सीनेश जैन ,निशांत जैन,राजा जैन,अतुल कुमार जैन,नीरज जैन उपस्थित रहे।