एटा, 11 फरवरी 2025: जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र के नेतृत्व में जनपद एटा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत जनवरी 2025 माह के लिए सीएम डैशबोर्ड संकेतांक पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मुख्यमंत्री कार्यालय से 10 फरवरी 2025 को जारी रैंकिंग में एटा जनपद को यह उपलब्धि प्राप्त हुई। यह पहली बार है जब पिछले 17 वर्षों में जनपद एटा को श्रमिक परिवारों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में पहला स्थान मिला है। यह उपलब्धि प्रशासन द्वारा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और श्रमिकों को समय पर रोजगार प्रदान करने के परिणामस्वरूप संभव हुई है।