कासगंज

किसान को टोकना दरोगा को पड़ा भारी, फोड़ा सिर

कल्लू सिंह ने दरोगा कि सिर पर डंडा से प्रहार कर दिया

कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मंड़ी मारहरा तिराहा पर दोपहर में रॉग साइड पर बैलगाड़ी लेकर जा रहे किसान को टोकना दरोगा को भारी पड़ गया। दोनों की बीच हुए विवाद में किसान ने डंडा मार कर दरोगा का सिर फोड़ दिया। मामले में आरोपी किसान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गांव कांतौर निवासी कल्लू सिंह मंगलवार की दोपहर समय करीब 1.40 बजे बैलगाड़ी में मटर लादकर मोहनपुरा मटर मंडी आया था। उसी दौरान वह बैलगाड़ी को आगे निकालने के चक्कर में रॉग साइड पर जाने लगा।

 

मंडी पर तैनात दारोगा संजीव तिवारी ने उसे दूसरी साइड से जाने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। कल्लू सिंह ने दरोगा कि सिर पर डंडा से प्रहार कर दिया। इससे उसके सिर में चोट आ गई। दोनों के बीच विवाद होने पर भीड़ एकत्रित हो गई और जाम के हालात बन गए। सूचना पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने आराेपी किसान को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। मामले में दरोगा ने आरोपी किसान के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

 

 

कासगंज से इंद्रपाल राजपूत की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!