सोरों : बुधवार को माघी पूर्णिमा पर्व मनाया गया
लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया

सोरों : बुधवार को माघी पूर्णिमा पर्व मनाया गया। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान हर हर गंगे के जयकारों से गंगा घाट गुंजायमान रहे। वहीं श्रद्धालुओं के अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही को लेकर जगह-जगह जाम के हालात रहे। यातायात पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा।माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ही सोरों, लहरा, कछला, कादरगंज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। देर रात तक राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोग गंगा घाटों पर पहुंच गए। गेस्ट हाउस, धर्मशाला खचाखच भर गए। गुरुवार की भोर के साथ ही श्रद्धालुओ ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजन अर्चन किया। बच्चों का मुंडन संस्कार कराया, घाटों पर मौजूद साधु संतो को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाया। ये सिलसिला भोर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वहीं श्रद्धालुओं के अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही को लेकर जगह-जगह जाम के हालात रहे। यातायात पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्त का सामाना करना पड़ा। यह हालात सुबह से शुरू होकर दोपहर बाद तक जारी रहा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के सैलाब को लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडो पर भारी भीड़ रही। ट्रेनों और बसों में पैर रखने को जगह नहीं मिली। यात्रियों को गंगा घाटों पर जाने के लिए वाहनों में खड़े होकर जाना पड़ा। जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।