हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से प्रारंभ
12 मार्च को समाप्त होंगी

कासगंज: बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनपद में नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराए जाने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिसके लिए जनपद को तीन जोन और आठ सेक्टर में बांटकर संबंधित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।साथ ही एक जोनल एवं दो सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। सभी मिलकर अपने स्तर से परीक्षाओं पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा के दौरान छः उड़नदस्ते भ्रमण पर रहेंगे और परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे। उक्त के अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग कराई जाएगी जिससे परीक्षाएं नकलविहीन संपन्न हो सकें। विभाग ने परीक्षाओं से संबंधित तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी का कार्य अंतिम चरण में है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि आगामी 18 फरवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, संबंधित अधिकारियों एवं जनपद के समस्त परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित की जाएगी। हाई स्कूल परीक्षा के परीक्षार्थी – 20788इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थी – 19103कुल परीक्षार्थी – 39891कुल परीक्षा केंद्र – 59कुल जोन – 3कुल सेक्टर – 8यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शहर के तहसील रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर कंप्यूटर जानकारों की ड्यूटी लगाई गई हैं। यहां से प्रत्येक परीक्षा केंद्र की मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि के पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मी प्रति पाली की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी कराई जाएगी। परीक्षाएं पूरी तरह से नकल विहीन संपन्न कराए जाने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है।