साईकिल से से तीर्थ नगरी सोरों पहुंचे विदेशी श्रद्धालु ने भगवान वराह के किए दर्शन
प्रयागराज महाकुंभ की छठ विदेशियों को भा रही

कासगंज। प्रयागराज महाकुंभ की छठ विदेशियों को भा रही है। ऐसा नजारा तीर्थ नगरी सोरों में देखने को मिला। जहां नीदरलैंड से प्रयागराज महाकुंभ को स्नान को साइकिल से यात्रा कर रहे विदेशी श्रद्धालु तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होने हरि की पैड़ी सहित भगवान वाराह के किए दर्शन एवं वाराह गढ़ सभा ने विदेशी तीर्थ यात्री को सम्मानित किया एवं तीर्थ की महिमा बताई। सोरों पहुंचे नीदरलैंड निवासी आदरीया ने बताया कि साइकिल से दिल्ली के रास्ते होते हुए तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पहुंचे, वहीं आदरीया ने बताया कि वह साइकिल से यात्रा कर रहे हैं, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करते हुए वह उत्तराखंड केदारनाथ चार धाम यात्रा करेंगे, तीर्थ नगरी पहुंचने पर उन्होंने सर्वप्रथम हरि की पैड़ी गोस्वामी तुलसीदास एवं भगवान वाराह की दर्शन किए। वराह मंदिर में वराहगण सभा के मुकेश निर्भय आकाश उपाध्याय ने विदेशी श्रद्धालु आदरिया को सम्मानित किया और तीर्थ के बारे में जानकारी दी। वही दर्शन करने के बाद आधार या बरेली की ओर साइकिल से निकल गए।