कासगंज

सभासदों ने तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपा

नगर पंचायत के सभासदों ने इस मामले को लेकर तहसीलदार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई

कासगंज जिले की नगर पंचायत सहावर में एक बड़ा घोटाला सामने आया  वार्ड नंबर 15 में बसेली वाली तलैया के सौंदर्यीकरण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।नगर पंचायत के सभासदों ने इस मामले को लेकर तहसीलदार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार, ईओ सहावर और नगर पंचायत अध्यक्ष मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। सभासदों का कहना है कि निर्माण में कच्ची ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है और सीमेंट की मात्रा भी निर्धारित मानकों से कम है।सभासदों ने नगर पंचायत प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने तहसीलदार से आग्रह किया है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें ताकि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग रोका जा सके और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित हो सके।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!