कासगंज

कासगंज : जिले की पटियाली थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना गांव में ज्वैलर्स और गल्ले की दुकान में हुई चोरी का भंडाफोड़

एसपी अंकित शर्मा ने स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की। पुलिस टीम लगातार प्रयासरत रही,

कासगंज जिले की पटियाली थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना गांव में ज्वैलर्स और गल्ले की दुकान में हुई चोरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, नकदी के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। एएसपी ने पूछताछ के बाद चारों चोरों को न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है

एसपी अंकित शर्मा ने स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की। पुलिस टीम लगातार प्रयासरत रही

पटियाली थाना क्षेत्र के गांव थाना गांव में 1 फरवरी 2025 की रात एक ज्वैलर्स और गल्ले की दुकान का शटर तोड़कर कुछ अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली थी। बीच बाजार में ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम देना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। घटना का खुलासा करने के लिए कासगंज के एसपी अंकित शर्मा ने स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की। पुलिस टीम लगातार प्रयासरत रही, जिसके चलते पटियाली कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने 13-14 फरवरी की रात को पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम थाना गांव स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के पास से वारदात को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, पांच कारतूस, दो चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी की वारदात में प्रयुक्त औजार, सोने-चांदी के आभूषण और 34,200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभय प्रताप उर्फ लुक्का, बबलू, भोला और अनमोल कासगंज जिले के ही निवासी हैं। उन्होंने 10 जनवरी 2025 को थाना गांव स्थित एक गल्ले की आढ़त से सरसों, तेल आदि चोरी करने का भी जुर्म कबूल किया है। पुलिस टीम ने कानूनी कार्रवाई के बाद अभियुक्तों को जिला न्यायालय में पेश किया।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!