अलीगढ़

जिलाधिकारी ने की 01 करोड़ से अधिक लागत की भवन, सेतु एवं सड़क परियोजनाओं की समीक्षा

निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप और गुणवत्ता और समयबद्धता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में 01 करोड़ से अधिक लागत की भवन, सेतु एवं सड़क निर्माण की पूर्ण-अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आहुत की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप और गुणवत्ता और समयबद्धता से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों में धन की आवश्यकता है तो वहां शासन में पैरवी पर धनावंटन कराया जाए।बैठक में डीडीयू चिकित्सालय में 100 शैय्या क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण में 35 प्रतिशत भौतिक प्रगति पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सितम्बर 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना है, ऐसे में अतिरिक्त कार्मिक लगाते हुए समय से कार्य पूर्ण कराया जाए। विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं नगर पंचायत मडराक में कल्याण मण्डप का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, डीएम ने जल्द से जल्द हैण्डेडओवर-टेकेनओवर की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बारहद्वारी पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग विद कॉमशियल कॉपलेक्स के अवशेष कार्य को नगर-निगम एवं स्मार्ट सिटी के साथ समन्वय करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सी एण्ड डीएस द्वारा महेन्द्र नगर, आगरा रोड, मैरिस रोड, सुरेन्द्र नगर एवं छर्रा अड्डा क्षेत्रों में कराए जा रहे जल निकासी के कार्यों को अनिवार्य रूप से 28 जून से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नगर सृजन योजनान्तर्गत सारसौल में बन रहे कल्याण मण्डप की 38 प्रतिशत भौतिक प्रगति पाई गई, जिस पर डीएम ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। तालानगरी में अग्निशमन केंद्र एवं अनावासीय भवन निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सांकरा गंगा घाट पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। क्वार्सी चौराहे पर निर्माणाधीन 04 लेन फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में सर्विस रोड बनाए जाने के उपरांत सेतु निर्माण के कार्य की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने जल निगम (नगरीय) द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया कि कोई भी परियोजना पूर्ण होने की स्थिति में नहीं है। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि योजनाबद्ध तरीके से सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में पीडी भाल चन्द त्रिपाठी समेत संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!