अलीगढ़ में संपन्न हुआ सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स यूनियन आगरा जॉन का सम्मेलन
पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि देश के इतिहास में अलीगढ़ का महत्वपूर्ण स्थान सदैव रहा

अलीगढ़।सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स यूनियन आगरा जोन का सम्मेलन एक होटल में संपन्न हुआ और इस अधिवेशन के प्रारंभ में बैंक कर्मचारी अधिकारी आंदोलन के नेता कामरेड एच.एल.परवाना,कॉमरेड प्रभात कार,कॉमरेड तारकेश्वर चक्रवर्ती, कॉमरेड पी.के.मेनन,कॉमरेड आर.के. श्रीधरन के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।वहीं अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि देश के इतिहास में अलीगढ़ का महत्वपूर्ण स्थान सदैव रहा है।आजादी आंदोलन से पूर्व जब मराठों का एवं मुगलों का शासन था तब की विरासत अलीगढ़ किला आज भी मौजूद है।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षा जगत की एक बड़ी धरोहर है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी यहां तीन बार आए थे और यहां के छात्र पूरे विश्व में अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे है।पर्यावरण के लिए प्रसिद्ध शेखा झील भी अलीगढ़ में ही है।अतः अलीगढ़ आपके अधिवेशन के लिए एक उपयुक्त स्थान है।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के सरकारों ने मध्यम मार्ग अपना कर देश का विकास किया।बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके गांव गांव में मजदूर किसानों को बैंकिंग सुविधा लाभ दिलाया।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कुछ गिने चुने कार्पोरेट घरानों को देश के नव रत्न उद्योगों को बेचने में लगी है।बिजली विभाग एवं बैंकों में निजीकरण की तलवार घुमाई जा रही है जिसका लाभ चंद पूंजीपतियों को होगा और आम जनता पर इसका बोझ पड़ेगा।उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी संगठन को इन आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आमजन को साथ लेकर संघर्ष करना होगा।उन्होंने यूनियन के अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।वहीं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एस नागराजन ने अपने संबोधन में कहा कि यह अधिवेशन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में व्याप्त भ्रष्टाचार ने पूरे देश को अत्यंत को कमजोर कर दिया है और कुछ औद्योगिक घरानों,अनेक भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों के गठजोड़ ने सामाजिक और नैतिक मानसिकता के सभी रिश्तों को कलंकित कर दिया है यद्यपि जन आंदोलन के द्वारा आम जन में जागरूकता तो बढ़ रही है किंतु भ्रष्टाचार को अंजाम देने बालों के हौसले अभी भी राजनीति संरक्षण के कारण बुलंद है।उन्होंने कहा कि देश में गरीबी और अमीरी के बीच की खाई विकराल रूप ले चुकी है भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से अनिश्चित है इस देश में राजनीति सत्ता के लिए देश को धर्म,क्षेत्रवाद,जाति,समाज और समुदाय के नाम पर बांटने का षडयंत्र जारी है बेकार के मुद्दों पर जनता को भ्रमित किया जा रहा है जबकि चाहे किसान,मजदूर, कर्मचारी और विद्यार्थी क्यों न हो जबकि अपने-अपने अधिकारों के लिए और सम्मानजनक जीवन यापन के लिए सत्ता के खिलाफ संघर्षरत हैं।पिछले कई वर्षों से सरकार लगातार बैंकों के निजीकरण एवं विलय की साजिश कर रही है।बैंकों में नई भर्ती पर रोक लगी है आउटसोर्सिंग के द्वारा ठेकेदारी प्रथा लागू कर काम करने का प्रयास किया जा रहा है।पांच दिवसीय बैंकिंग,पेंशन अपडेशन तथा सरकार की आर्थिक की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारी अधिकारी पिछले लंबे समय से आंदोलन है उन्होंने कहा कि किसानों को कम ब्याज पर रहने देना,सीनियर सिटीजन के ब्याज में वृद्धि,बचत खातों पर ब्याज दरो में वृद्धि,बैंकिंग सेवाओं में नई भर्ती, अनुकंपा नियुक्ति,पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था,पेंशन अपडेशन जैसे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आने वाले समय में बैंक कर्मचारी अधिकारी अन्य ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर संघर्ष की रूप रेखा तैयार की जा रही है।उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी वर्ग पर इतना दबाव बढ़ता जा रहा है कि अक्सर बैंक अधिकारियों द्वारा सुसाइड करने की घटनाएं सामने आ रही हैं ।उन्होंने कहा कि विदेशों में यह व्यवस्था है की रात्रि सात बजे से प्रातःनौ बजे तक प्रबंधन द्वारा अधिकारी को कोई फोन नहीं किया जाता क्योंकि यह उनका अपना निजी जीवन जीने का समय है किंतु हमारे यहां अवकाश के दिनों में भी दबाव डाल काम कराया जा रहा है।अधिवेशन को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन यूपी के महासचिव कॉमरेड एस.के.एस. सेंगर,ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.राकेश सक्सैना,ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड सुधीर सक्सैना ने भी संबोधित किया।अधिवेशन में कॉमरेड जे.पी.कुशवाहा,कॉमरेड जी.के. सिंह,कॉमरेड योगेंद्र प्रताप सिंह,कॉमरेड अतुल कौशल,कॉमरेड शफी खान,कॉमरेड भानु प्रताप सिंह,कॉमरेड दीपक सिंह, कॉमरेड प्रशांत कुमार,कॉमरेड श्वेता सिंह, कॉमरेड रजनीश शर्मा,कॉमरेड विनीत राठी ने अतिथियों को माल्यार्पण करके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।