कासगंज

बरेली पैसेंजर ट्रेन आते ही दौड़ पड़े यात्री

मंगलवार को 12:45 बजे ट्रेन पहुंचने से पहले ही यात्रियों की संख्या सैकड़ों में थी

जनपद कासगंज प्रयागराज के लिए बदायूं से सीधी कोई ट्रेन नहीं, इस कारण श्रद्धालु बरेली तक पैसेंजर ट्रेन से लगातार जा रहे हैं। मंगलवार को 12:45 बजे ट्रेन पहुंचने से पहले ही यात्रियों की संख्या सैकड़ों में थी। ट्रेन आते ही यात्री चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। भीड़ का हाल यह था कि ट्रेन में यात्रियों के बैठने तक के लिए सीट नहीं थी। ऐसे में महज सुरक्षा के नाम पर एक सिपाही ही दिखा।
15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में 18 लोगों ने जान गवा दी थी। इसके बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने को कहा गया था। रविवार को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम दिखाई नहीं दिए। स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी रही। मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की काफी भीड़ नजर आई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री रेल का इंतजार करते दिखे। वहीं जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के अंदर घुसने के लिए यात्रियों में होड़ लग गई।
रेलवे स्टेशन पर भीड़, देखने वाला कोई नहीं कछला से लेकर बदायूं तक हर स्टेशन पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में रही। बदायूं रेलवे स्टेशन पर कासगंज-बरेली पैसेंजर से बरेली तक जाने के लिए स्टेशन से करीब दो हजार टिकट बिके। दो हजार लोग ट्रेन आते ही सीट पाने की होड़ में दौड़ पड़े। दिल्ली में हुए हादसे काे भी लोगों ने ध्यान में नहीं रखा। सुरक्षा के लिहाज से मात्र एक सिपाही ही घूमता नजर आया।

 

कासगंज से इंद्रपाल राजपूत की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!