अलीगढ़

प्रदर्शनी खेल महोत्सव में स्केटिंग खो-खो टीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर योग कुमार को किया गया सम्मानित

योग कुमार को प्रदर्शनी खेल महोत्सव 2025 में स्केटिंग खो-खो टीम के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी

अलीगढ़।धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ के स्केटिंग खो-खो जूनियर वर्ग के कप्तान योग कुमार को प्रदर्शनी खेल महोत्सव 2025 में स्केटिंग खो-खो टीम के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने कहा कि योग कुमार ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्केटिंग खो-खो चैंपियनशिप 2024 में उत्तर प्रदेश की टीम के जूनियर वर्ग के कप्तान रहकर राष्ट्रीय स्तर पर टीम को तृतीय स्थान दिलाने में सफलता प्राप्त की है और योग कुमार स्केटिंग खो-खो के एक होनहार खिलाड़ी है और उनकी कप्तानी में कई बार टीम विजई होकर आई है।इस दौरान हार्दिक बधाई देते समय हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन,अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय,खेल प्रभारी प्रदीप रावत,खेल प्रशिक्षक रजनीश जैन,खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत और खेल प्रशिक्षक लुबना सफीक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!