महाशिवरात्रि से पूर्व कांवरिया मार्गों के दुरुस्तीकरण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि श्रद्धालू कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले अलीगढ़ जनपद की सीमा में खराब पड़ी समस्त सड़कों को तत्काल सुचारू बनाए जाए

अलीगढ़।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अलीगढ़ जनपद की सीमा से लाखों श्रद्धालु कांवड़िया कांवड़ लेकर निकलेंगे लेकिन जिस मार्ग से वह गुजरेंगे वह जगह जगह पर काफी जर्जर स्थिति में है जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जबकि इस ज्वलंत समस्या को लेकर पूर्व विधायक विवेक बंसल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष नवेद खान की ओर से जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम प्रथम सुधीर कुमार को दिया।ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि श्रद्धालू कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले अलीगढ़ जनपद की सीमा में खराब पड़ी समस्त सड़कों को तत्काल सुचारू बनाए जाए और इसके साथ साथ कांवड़ मार्ग में समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाए।इस दौरान विवेक बंसल ने कहा कि भगवान शिव की आराधना में लगने वाले श्रद्धालु कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो यह शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है लेकिन दुख इस बात का है कि देश में और प्रदेश में हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद भी श्रद्धालू कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए इस ओर कोई किसी का ध्यान नहीं जाता है और समाज में विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से फ़िरकापरस्ती के फरमान तो जारी किए जाते हैं लेकिन जो इन श्रद्धालुओं को मूल भूत सुविधाओं की आवश्यकता है उसकी ओर इन भाजपा सरकारों का कोई ध्यान नहीं है।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसी जनो में मोहम्मद सोहेल अख्तर, अनिल सिंह चौहान,कैलाश वाल्मीकि, आमिल हुसैन,पूरनचंद देशमुख,ओम प्रकाश,शाहिद खान,शाहरुख खान,पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल,डॉ.राकेश सारस्वत, अमजद हुसैन,तल्हा अबरार,यामीन खान मेव,संतोष नौटियाल,नादिर खान,नरेंद्र मिश्रा,जितेंद्र कुमार तोशी,महेश गर्ग,ज्ञान सिंह दिवाकर,आनंद बघेल,आमिर मुंतज़िर,रईस गाजी,पप्पू आजाद,बाबुद्दीन अब्बासी,संजय यादव,शादाब फज़ल, अतर सिंह,बिरजू जाटव,मोहनलाल पप्पू, मोहम्मद दिलशाद,सुमित कुमार कालू, मोहम्मद मंसूर,विकार गुड्डू,नौशाद मिर्जा, मोहम्मद सलमान,बिहारी लाल सैनी,हेम प्रकाश सैनी,डॉ.लालता प्रसाद त्यागी,नबी जान,अजय बघेल,राहुल कुमार,शहजाद आलम,अकील अहमद कस्सार,मोहम्मद आसिफ,राजेश जाटव,नीरज कुमार, पीतांबर सिंह,राहुल गौतम,प्रमोद कुमार और मोहम्मद शादाब आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।