यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान से शुरू होगी.यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. अगर साल 2024 की बात करें तो बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थी. पिछली बार 9 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चली थीं.दूसरी ओर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी है. बोर्ड मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 18 नवंबर 2024 को ही शेड्यूल जारी कर दिया था. हालांकि प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को बोर्ड परीक्षा शुरू नहीं होगी.महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिले में 24 फरवरी की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च रविवार को छुट्टी के दिन आयोजित होगी. प्रयागराज के अलावा यूपी के बाकी 74 जिलों में शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. 24 फरवरी को पहले दिन पहली पाली में हाई स्कूल की प्रारंभिक हिंदी और हिंदी की परीक्षा होनी है.जबकि दूसरी पाली में हेल्थ केयर विषय की परीक्षा होनी है. वही इंटरमीडिएट में पहली पहली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी और सामान हिंदी के प्रश्न पत्र होने हैं. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों की पहले ही समीक्षा की है. इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.