अलीगढ़

हरदुआगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ

अलीगढ़  : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हरदुआगंज स्थित रूकमणि विहार गैस्ट हाउस में आयोजित सामूहिकविवाह समारोह का नगर पंचायत अध्यक्ष हरदुआगंज श्री राजेश यादव द्वारा विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख दीपप्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने नवदंपतियों के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारासंचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ें। सरकार जीवन के हर कदम पर आपके साथ है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। पूर्व में जिन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी धनाभाव में सम्मानपूर्वक नहीं हो पाती थी अब वह भव्य समारोहों के माध्यम से संपन्न हो रही हैं।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत हरदुआगंज श्रीमती अंजना यादव, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, उमेश पाठक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नव विवाहित वरवधुओं पर पुष्प वर्षा कर अपना शुभाशीष प्रदान किया और सुखी वैवाहिक जीवन की कामनाकीजिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने बताया कि सामूहिक विवाह में 244 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया या जिसमें से 218 जोड़ों का वैदिक रीति रिवाज एवं 26 जोड़ों का मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!