अलीगढ़

अलीगढ़ दौरे पर आए तो प्रोटोकॉल के अनुसार मंडल के चारों जिले के डीएम वहां मौजूद रहे

कासगंज की डीएम मेघा रूपम ने उन्हें बुके दिया तो दोनों मुस्कुरा उठे

अलीगढ़ दौरे पर आए तो प्रोटोकॉल के अनुसार मंडल के चारों जिले के डीएम वहां मौजूद रहे। सभी डीएम ने बुके देकर उनका स्वागत भी किया। इस दौरान जब कासगंज की डीएम मेघा रूपम ने उन्हें बुके दिया तो दोनों मुस्कुरा उठे।कासगंज की डीएम मेघा रूपम देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी हैं। एक ओर जहां पिता की आंखों में बेटी को देखकर खुशी थी, वहीं दूसरी ओर पुत्री भी अपने पिता को देखकर चहक रही थी। फिर उन्होंने कमिश्नरी में समीक्षा बैठक की, जिसमें अधिकारियों से सवाल भी पूछे, प्रोटोकॉल के अनुसार मेघा अपने पिता के सवालों के जवाब भी देती नजर आई।मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर युवा को मतदाता सूची से जोड़ा जाए। जागरुकता अभियान चलाए जाए, और यह निश्चित किया जाए कि बीएलओ हर घर तक पहुंचे। जिससे मतदाताओं को जागरुक किया जा सके।वहीं ईवीएम से चुनाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए जो बेहतर होगा, उसे ही अमल में लाया जाएगा। आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से उनकी तैयारियों पर चर्चा की। कमिश्नरी में काफी देर तक बैठक चलती रही।जिसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त कासगंज के लिए रवाना हो गए। इसमें अलीगढ़ कमिश्नर, डीआईजी समेत मंडल के चारों जिलों की डीएम और एसपी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी को विभिन्न निर्देश दिए। बैठक के दौरान पिता पुत्री प्रोटोकॉल में ही नजर आए।लेकिन बैठक खत्म होने के बाद डीएम मेघा अपने पिता के साथ कार में बैठकर सोरो के लिए रवाना हो गई। यहां पर सीईसी ने अपनी पुत्री डीएम मेघा, पिता डॉ सुबोध गुप्ता और मां अनुराधा के साथ सोरो स्थित भगवान वराह के दर्शन भी किए। इस दौरान मंडल के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!