लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर समिति ने 536 छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र
अहिल्याबाई ने राज्य से ऊपर राष्ट्र को रखा- महाराज उदय सिंह राजे होलकर भारत मूलत: नारी प्रधान देश- धर्मेन्द्र कुमार प्रांत प्रचारक

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष जयंती के उपलक्ष में हरिगढ़ महानगर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर समिति द्वारा पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 23 फरवरी, रविवार को सुबह १० बजे राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलकर इंदौर के महाराजा उदय सिंह राजे होलकर, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती गौरी सिंह युवराज टाटा मोटर्स, प्रणव कुमार शर्मा वशिष्ठ एचपी फिलिंग स्टेशन, सचिन पहलवान भारत केसरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
कार्यक्रम में इंदौर से आए होलकर वंशज महाराज उदय सिंह राजे ने कहा माता अहिल्याबाई को लोकमाता इसलिए कहा जाता है कि उन्होंने राज्य को प्राथमिकता न देकर संपूर्ण राष्ट्र का विकास किया और उन्होंने संपूर्ण भारत में मंदिर एवं धर्मशालाओं का निर्माण कराया था साथ ही रोजगार के लिए महेश्वर इंदौर में वस्त्र उद्योग का प्रारंभ भी किया जो आज भी कार्यरत है जो संपूर्ण समाज को रोजगार दे रहा है। देवी अहिल्याबाई ने महिलाओं की सेना का भी निर्माण किया था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आगरा से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार ने कहा मुख्यतः भारत नारी प्रधान देश है सभी को उसका अध्ययन करना चाहिए हमारे भगवान शिव के साथ पार्वती हैं तो वहीं प्रभु श्री राम के साथ माता सीता हैं । इस तरह माता अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल बहुत ही अच्छी तरह से संचालित किया ।
देवी अहिल्याबाई महिलाओं को शस्त्र-शास्त्र का प्रशिक्षण दिया और उनको रोजगार के अवसर भी प्रदान किया ।
लोक माता अहिल्याबाई ने वृंदावन में धर्मशाला और घाटों का निर्माण किया, काशी विश्वनाथ के साथ सोमनाथ के मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया था । हरिगढ़ महानगर समिति द्वारा कराई गई प्रतियोगिता से निश्चित ही बच्चों का ज्ञानवर्धन होगा और माता अहिल्याबाई के चरित्र को भी जीवन में उतारने का अवसर मिलेगा ।
कार्यक्रम संचालन डॉक्टर नीलिमा जोशी, डॉ निशा शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने बताया छात्राओं के बीच में प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता हुए जिसमें 2 महाविद्यालय, 15 इंटर कॉलेज, 33 जूनियर हाईस्कूल के 1900 बच्चों ने भाग लिया है । जिसमें 536 छात्रा-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया है।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
कार्यक्रम में समिति के संयोजक हुकम सिंह, कविता ठाकुर, बिंदु शर्मा, कप्तान सिंह, ललित कुमार, रोली अग्रवाल, ललिता वर्मा, ए.के.पाल, गिरीश धनगर, भूपेश बघेल, रामू धनगर, विभाग प्रचारक गोविंद कुमार, विभाग सह संघचालक ललित कुमार, विभाग कार्यवाह, योगेश आर्य, महानगर संघचालक अजय कुमार, महानगर प्रचारक विक्रांत कुमार, कार्यवाह रतन कुमार मित्र, सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर प्रशांत सिंहल, जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्णपाल सिंह लाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा इंजीनियर राजीव शर्मा, अनीता जैन, सावित्री वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे माता अहिल्याबाई एकल नाटक पर लगे भारत माता की जय के नारेकार्यक्रम में इंदौर के कलाकारों द्वारा
मातोश्री अहिल्या देवी एकल नाट्य मंचन किया गया जिससे सभी दर्शन मंत्र मुक्त हो गए और भारत माता की जयकार करने लगे । नाटक में अहिल्या देवी के किरदार में श्रीमती अर्चना चितले, लेखन निर्देशन – श्री किरण शनि
नृत्य संगीत श्रीमती दीपा शनि ,चाहत पोरवल, जय गणेचार्य, रंगभूषा श्रीमती चित्रा अंतरकर.
प्रकल्प प्रमुख अभिजीत निरखी वाले थे।