हाथरस

हाथरस जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई

मुरसान कोतवाली क्षेत्र में मुरसान-सादाबाद मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र में मुरसान-सादाबाद मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बुधवार को बताया कि मुरसान कोतवाली क्षेत्र के मगटई गांव के निवासी दो युवक किसी काम से मंगलवार की शाम को मुरसान कस्बे आये थे। उन्होंने बताया कि वे रात करीब नौ बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी मुरसान-सादाबाद मार्ग पर आरबीएस कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।हिमांशु माथुर ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेंद्र और ननकेश के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 18-19 वर्ष है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है और परिवार को मामले की सूचना दे दी है। दुर्घटना में बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिवार के लोगों का रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!