अलीगढ़

अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (डीडीयू) में दो महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब

मशीन खराब होने से रोजाना 60-70 मरीज लौट रहे

अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (डीडीयू) में दो महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। लेकिन, इसे ठीक नहीं कराया जा सकी है। मशीन खराब होने से रोजाना 60-70 मरीज लौट रहे हैं। 26 फरवरी को भी मरीजों को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ा। डीडीयू में दो अल्ट्रासाउंड मशीन है। इनमें एक साल पहले 20 लाख रुपये से आई मशीन खराब है, जिससे जांच कराने आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है। मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब में जांच करानी पड़ रही है। जांच के एवज में उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। मशीन खराब होने से पथरी सहित अन्य अंदरूनी बीमारियाें की जांच नहीं हो पा रही है।पेट में रह-रहकर दर्द उठता है। अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए कई दिनों से अस्पताल आ रही हूं। हर बार ऑपरेटर यही बताता है कि मशीन खराब है। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए बाहर जांच नहीं करा पाती हैं। – रजनी, मरीज मेरी बहन के पेट में तकलीफ है। उसकी जांच कराने के लिए आई थी। एक महीने में तीन बार आ चुकी हैं। ऑपरेटर का रटा-रटाया एक ही जवाब होता है दो-तीन दिन में मशीन सही हो जाएगी दो महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। चार बार इंजीनियर आ चुके हैं, लेकिन वह दुरुस्त नहीं हो पाई है। दो-तीन दिन में कंपनी एक बार फिर इंजीनियर भेजेगी

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!