जिला अलीगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 2 मार्च को होगा संपन्न
अध्यक्ष पद हेतु इंद्रदेव सिंह चौहान कोसा अध्यक्ष पद हेतु योगेश कुमार करेंगे दावेदारी

मैं इन्द्रदेव सिंह चौहान मैसर्स चौहान मेडिकोज, चण्डौस, जिला अलीगढ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एवं योगेश कुमार वाष्र्णेय मैसर्स वी० के० मेडिकोज, फफाला, अलीगढ़ कोषाध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार हैं।आपकी समस्याओं को दूर करने, आपके व्यवसाय की सुरक्षा करने और जिला अलीगढ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाने का संकल्प लेकर आये हैं, यदि आप हमें उक्त पद के योग्य समझते हैं और हमें अपना समर्थन देते हैं तो हम अग्रलिखित बदलाव और सुधार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायेंगे। 2. सप्ताह में पाँच (5) दिन कार्य दिवस में अपने कार्यालय, पता दुकान नं०-एस-5, द्वितीय तल, माहेश्वरी मेडिसन मार्केट में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के सात दिन के अन्दर टॉयलेट का निर्माण।. संस्था की रसीद शुल्क में कमी वर्तमान में 500 रुपये की रसीद को घटाकर 300 रुपये किया जायेगा ताकि सभी सदस्य बिना किसी आर्थिक बोझ के संगठन से जुड़े रहें।.
रिटेल भाईयों के व्यापार की रक्षा करना आज जनपद में कॉस्मेटिक दुकानो व परचून दुकानों पर बिना वैध औषधि लाईसेंस के बैटनोवैट, अल्टाब्राइट, स्क्रीन ब्राइट जैसी दवाओं की अवैध बिक्री को पूरी तरह से बंद किया जायेगा ताकि अधिकृत मेडिकल स्टोर्स के हितों की रक्षा की जा सके।एक्सपायरी से जुडी समस्याओं का समाधान एक्सपायरी उत्पादों से जुडी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगा और कम्पनियों से उचित समाधान दिलवाया जायेगा। खुदरा विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान :- सभी खुदरा विक्रेताओं की समस्याओं को पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर सुलझाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों (रिटेल देहात) में भी बैठकें आयोजित की जाएँगी ताकि वहाँ के दवाई व्यवसायिओं की समस्या का समाधान हो सके।आय-व्यय का ब्यौरा प्राप्त कर सभी कैमिस्टों तक पहुँचाना वर्ष 2014 से वर्ष 2024 तक संस्था की रसीदों से प्राप्त आय एवं विगत 10 वर्षों में संस्था द्वारा विभिन्न मदों में खर्च का ब्यौरा प्राप्त कर सभी व्यापारियों तक पहुँचाना सुनिश्चित करना ताकि संस्था के कोष की पारदर्शिता बनी रहे।साथियों, यह चुनाव सिर्फ एक पद के लिए नहीं बल्कि हम सबकी एकजुटता और हक की लडाई है। अब आपके समर्थन से हम आपकी आवाज बनकर आपके हितों के लिए काम करना चाहते हैं। कृपया हमें अपना बहुमूल्य वोट दें, ताकि हम सब मिलकर एक स्वस्थ सशक्त और खुशहाल समाज बना सकें। कृपया 2 मार्च दिनांक रविवार को हमें अपना कीमती वोट दें।