02 मार्च को मण्डल के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
मण्डल में कक्षा 06 में 800, कक्षा 09 में 539 समेत 1339 परीक्षार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 06 में 259 व कक्षा 09 में 198 समेत 457 परीक्षार्थी होंगे शामिलउप श्रम आयुक्त सियाराम ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-06 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) एवं कक्षा-09 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए मण्डल के सभी जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज की प्रवेश परीक्षा की ”मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति” द्वारा 02 मार्च को नियत है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए मण्डल के सभी जिलों में मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनके पर्यवेक्षण में प्रवेश परीक्षा सम्पन होगी। उन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ में कक्षा 06 के लिए 259 व कक्षा 09 के लिए 198 कुल 457, एटा में कक्षा 06 के लिए 173 व कक्षा 09 के लिए 116 कुल 289, हाथरस में कक्षा 06 के लिए 226 व कक्षा 09 के लिए 152 कुल 378, कासगंज में कक्षा 06 के लिए 142 व कक्षा 09 के लिए 73 कुल 215 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस प्रकार मण्डल में कक्षा 06 में 800, कक्षा 09 में 539 समेत 1339 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज अलीगढ़, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इण्टर कालेज, आगरा रोड, एटा, पी0बी0एस0 इण्टर कॉलेज बागला कॉलेज मार्ग, हाथरस, एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, तहसील रोड कासगंज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा-06 के विधार्थियों के लिए प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक, कक्षा-09 के विधार्थियों के लिए प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक परीक्षा समय निर्धारित है। उन्हांेने स्पष्ट किया कि कक्षा-09 के विधार्थियों को आधे घण्टे का अतिरिक्त समय दिया जायेगा और किसी भी विकलांग परीक्षार्थी को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।