उत्तरप्रदेश

वाराणसी जनपद के पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

चौकी इंचार्ज एक युवक का बाल खींचकर डंडे से पिटता हुआ दिखाई दे रहा,किया निलंबित

वाराणसी जनपद के पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें चौकी इंचार्ज एक युवक का बाल खींचकर डंडे से पिटता हुआ दिखाई दे रहा हैं. फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन इसी मामले में चौकी इंचार्ज के पीटने की प्रमुख वजह युवकों की दबंगई बताई जा रही हैं जहाँ वाराणसी पुलिस की तरफ से युवकों के मनबढ़ई का सीसीटीवी फूटेज़ भी जारी किया गया है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो वाराणसी के संकट मोचन मंदिर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है.

 

इस वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी एक युवक को बाल खींचकर पीटते नजर आ रहे हैं. युवक अपने बचाव में निर्दोष कहते हुए बजरंगबली की भी कसम खा रहा है. हालांकि इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने लंका थाने से पूछा तो उन्होंने बताया कि – कुछ दिन पहले इन युवकों ने एक व्यक्ति को जमकर मारा पीटा था. इन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. जो साफ तौर पर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. इनकी पहचान के लिए जब व्यक्ति को सामने खड़ा किया गया तो इन्होंने चौकी में ही पुलिस के सामने दोबारा पीटने की धमकी दी. इस पर आक्रोशित चौकी इंचार्ज ने युवक की पिटाई की है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!