थाना सोरों परिसर में होली और रमज़ान माह (ईद) को लेकर रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई
एएसपी राजेश भारती ने नगर के गणमान्य लोगों से त्योहारों पर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की

सोरोंजी : थाना सोरों परिसर में होली और रमज़ान माह (ईद) को लेकर रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एएसपी राजेश भारती ने नगर के गणमान्य लोगों से त्योहारों पर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे त्योहार होली का हो या फिर रमज़ान (ईद) का, दोनों समुदायों के त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं, तो क्यों न हम इन्हें मिलजुलकर मनाएं।सोरों कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी राजेश भारती ने कहा कि तीर्थनगरी के गणमान्य लोग होली का त्योहार शांति के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि होली के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना जितनी पुलिस की जिम्मेदारी है, उतनी ही जनता की भी है। इसलिए जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी अराजकतत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।अराजकतत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी, ताकि त्योहार पर शांति और सद्भाव कायम रहे। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने गणमान्य लोगों से भाईचारे के साथ दोनों त्योहार मनाने की अपील की। नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने कहा कि होली और रमज़ान (ईद) के त्योहारों के दौरान नगर में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।कस्बे में बिजली और पानी की विशेष व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। बैठक में कस्बा इंचार्ज विकास शर्मा, सतीश चंद्र भारद्वाज, आशुतोष तिवारी, संजय दुबे, अजय महाकाल, हेमंत पंडित, विक्की निर्भय, गोविंद महेरे, अमित महेरे, अनुज दुबे, लालू पचौरी, अमित अग्रवाल, देवीलाल तिवारी, रवि पाराशर, संतोष, वसीम खान, योगेंद्र यादव, हाफिज शादाब खान, मुस्लिम रज़ा शाहिद, रियाज अहमद सहित बड़ी संख्या में सोरों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।